रेलवे के ओवरहेड वायर की करेंट के चपेट में आने से एक जख्मी,
ट्रैन की छत पर चढ़ा था युवक ,बुरी तरह झुलसा
अनुमंडलीय अस्पताल में उपचार के बाद डाक्टर ने किया बेतिया रेफर
रिपोर्ट :प्रकाश राज
गोरखपुर नरकटियागंज रेल खंड के बगहा-पनियहवा रेलखंड पर स्थित वाल्मीकिनगर रोड रेलवे स्टेशन पर बुधवार की रात करीब 9 बजे एक व्यक्ति बिजली की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
रेलसूत्रों के अनुसार बुधवार की रात नरकटियागंज से गोरखपुर के लिए एक मालगाड़ी जा रही थी। जो करीब नौ बजे वाल्मीकिनगर रोड स्टेशन पर खड़ी थी।
उसी दौरान स्टेशन पर दिन-रात अनावश्यक चहलकदमी करने वाला एक मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति ट्रन की छत पर चढ़ गया। आशंका जताई जा रही है कि ओवरहेड वायर की चपेट में आने से वह जख्मी होकर निचे गिर गया।
आनन फानन में सूचना मिलने पर आरपीएफ व जीआरपी की टीम मौके पर पहुंचकर घायल को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। घायल की पहचान नगर के गांधीनगर वार्ड संख्या-17 निवासी अरविंद चौधरी के रूप में हुई।
स्वजन के अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर संजय गुप्ता ने उसका इलाज किया और उसे रेफर कर दिया गया है । रेलकर्मियों द्वारा जख्मी को उनके हवाले कर दिया गया।डॉक्टर ने बताया कि युवक 50 फीसदी झुलस गया था।