BCCI launches jersey:T-20 World Cup के लिए टीम इंडिया की नई जर्सी लांच, नए कलेवर में दिखेंगे रोहित के रणबांकुरे
BCCI launches jersey:भारतीय टीम को अगले महीने टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना है.
लेकिन इससे पहले टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है.
अब BCCI ने टीम इंडिया की नई जर्सी लांच कर दी है. नीले रंग की
इस जर्सी को पहनकर टीम इंडिया के खिलाड़ी शानदार लग रहे हैं.
BCCI launches jersey
BCCI ने टी20 क्रिकेट के लिए भारतीय टीम की नई जर्सी का ऐलान कर दिया है.
बीसीसीआई ने ट्विटर पर रोहित शर्मा और हरमनप्रीत कौर के साथ एक फोटो शेयर की है,
जिसमें वो नई जर्सी में दिखाई दे रहे हैं. इस फोटो में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव भी दिखाई
दे रहे हैं. नीले रंग की इस जर्सी का स्पॉन्सर BYJUS है. बता दें कि
ये कंपनी लंबे समय से टीम इंडिया की जर्सी को स्पॉन्सर कर रही है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलनी है सीरीज
टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप से 20 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलनी है.
टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से ये सीरीज बहुत ही अहम मानी जा रही है.
लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले टीम इंडिया को तगड़ा लगा है.
उसके स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कोरोना पॉजिटिव होने के
बाद बाहर हो गए हैं. उनकी जगह 34 साल के उमेश यादव को शामिल किया गया है.