सत्याग्रह अप एक्सप्रेस ट्रेन से तीन बाल मजदूरों को कराया गया मुक्त
प्रथम संस्था चाइल्डलाइन सब सेंटर द्वारा बगहा रेलवे स्टेशन पर सत्याग्रह अप एक्सप्रेस ट्रेन के कोच संख्या D4 रेलवे
स्टेशन पर तीन नाबालिग बच्चों को रेस्क्यू किया गया। प्रथम संस्था तथा चाइल्डलाइन के द्वारा रेस्क्यू किए गए बच्चों का
नाम धनीलाल कुमार उम्र 12 वर्ष ,सोमा कुमार उम्र 13 वर्ष ,भरोस कुमार उम्र 14 वर्ष है । प्रथम संस्था के जिला
कोऑर्डिनेटर अमरपाल सिंह द्वारा बताया गया कि बच्चों का फिटनेस तथा कोरोना जांच कराएंगे तथा उसके बाद
सीडब्ल्यूसी में बाल कल्याण समिति के पीठ के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा । वहीं पीठ के निर्देश पर बच्चों को चाइल्ड होम
में अवासीत किया जाएगा ।प्रथम संस्था ब्लॉक कोऑर्डिनेटर बगहा के शुभम कुमार के द्वारा बताया गया
कि हम अधिक से अधिक बच्चों को जागरूक करेंगे तथा उन्हें बाल मजदूरी नहीं करने देंगे ।
चाइल्डलाइन सब सेंटर के चंदन कुमार के द्वारा बताया गया कि बगहा आउटरीच करने जाने के दौरान ट्रेन में नाबालिक
बच्चे जो हरियाणा , उत्तराखंड अन्य राज्यों में काम करने के उद्देश्य से जा रहे हैं । उन बच्चों काम करने से रोकने का प्रयास किया जा रहा है ।