65वीं SSB ने बच्चों और ग्रामीणों के बीच 3,544 पौधे का किया वितरण व पौधा रोपण
एसडीएम व कमांडेंट ने पौधा रोपण व संरक्षण का छात्रों व ग्रामीणों से किया आह्वान ।
बगहा से प्रकाश राज कि रिपोर्ट:-
65वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बगहा ने शुक्रवार को संत टेरेसा माध्यमिक स्कूल, चखनी तथा पेट्टिट मेमोरियल उच्च
विद्यालय, चखनी के प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम में बगहा पुलिस अधीक्षक किरण कुमार गोरख जाधव, अनुमंडल अधिकारी बगहा दीपक कुमार मिश्रा
तथा 65वी वाहिनी के कमांडेंट पंकज डंगवाल ने
संयुक्त रूप पौधरोपण कार्यक्रम किया गया ।कार्यक्रम का
शुभारंभ में उक्त स्कूल के बच्चों ने स्वागत गान तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम से किया। तत्पश्चात अतिथि गण,
सामाजिक कार्यकर्ता तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों का
स्वागत अंगवस्त्र प्रदान कर किया गया। कार्यक्रम को
संबोधित करते हुए किरण कुमार गोरख जाधव, पुलिस अधीक्षक, बगहा, ने पौधरोपण के महत्व को बताते हुए
उपस्थित समस्त लोगों से पौधरोपण करने तथा उन्हें देख भाल करने के लिए आह्वान किया ।
वही अनुमंडल अधिकारी बगहा दीपक कुमार मिश्रा ने बताया की वृक्ष है तो हम हैं। वृक्ष हमे जीवन पर्यंत कुछ न
कुछ देता ही है लेता नहीं इसलिए पर्यावरण को बचाने के लिए यह बेहद जरूरी है और इसे ज्यादा से ज्यादा लगाया जाए।
65वी वाहिनी के कमांडेंट पंकज डंगवाल ने इस वर्ष लगाए गए वृक्षों का विवरण बताया साथ ही बताया की
हमे कुल 15500 वृक्षों के लक्ष्य को निर्धारित किया गया हैं।जिसे जल्द से जल्द हासिल कर लिया जाएगा।
पौधे की देख रेख तब तक जरूरी है जब तक वह थोड़ा बड़ा नहीं हो जाता।
यही वो समय है जब उसे एक बच्चे की तरह देख रेख करनी पड़ती हैं।
क्षेत्र मे लगाए जाने वाले पौधे की देख रेख की ज़िम्मेदारी स्थानीय जन परतिनिधि के अलावा ग्रामीण लोगों को दिया
गया और बताया गया की अच्छी तरह से देखभाल करने वाले व्यक्ति
को हम वाहिनी मे आयोजित कार्यक्रम मे उन्हे वृक्षामित्र के तौर पर सम्मानित किया जायेगा।
कार्यक्रम के माध्यम से कमांडेंट ने सबका धन्यवाद किया तथा। स्कूल के प्रांगण में उपस्थित समस्त अतिथि गण ने
स्कूली बच्चों और ग्रामीणों के बीच अमरूद के 2800, कटहल के 100 पौधे,आवाला के 100 जामुन के 544
कुल 3,544 पौधे बांटे गए । कार्यक्रम में कैलाश बैठा पूर्व सांसद बगहा, रवि रंजन यादव मुखिया चखनी, राजवटिया
पंचायत, श्याम बिहारी प्रसाद, उर्फ मुन्ना गुप्ता,व्यवसायिक प्रकोष्ठ,जे डी यू,बगहा,अरुण कुमार सिंह,अध्यक्ष, वन
विकास भारती, निप्पु पाठक, सचिव,नैतिक जागरण मंच, वेल्फेयर ट्रस्ट,बगहा ललन कुमार यादव,पूर्व प्रमुख,चखनी,
प्रशांत मिश्रा,सदस्य,नमामि गंगे, चखनी,इजहार सिद्दीकी पूर्व बी डी सी चखनी,
फादर चेम्बरलिन, प्रधानाध्यापक,संत टेरेसा माध्यमिक स्कूल,चखनी तथा पेट्टिट मेमोरियल उच्च विद्यालय उपस्थित रहें।