gst tax:173 करोड़ के जीएसटी क्रेडिट इनपुट फर्जीवाड़े मामले में नौ करोड़ 47 लाख रुपये जुर्माना
gst tax:जीएसटी क्रेडिट इनपुट के 173 करोड़ के फर्जीवाड़े में हिमाचल की तीन फर्म नामजद की गई थीं,
इनमें एक फर्म ऊना की भी थी। ऊना के टाहलीवाल औद्योगिक क्षेत्र बाथड़ी की इस फर्म को आबकारी व
कराधान विभाग ने 9 करोड़ 47 लाख का जुर्माना लगाया है। दरअसल जीएसटी(gst tax) महानिदेशक सतर्कता विभाग
चंडीगढ़ ने हिमाचल प्रदेश आबकारी विभाग को जीएसटी(gst tax) इनपुट क्रेडिट फर्जीवाड़े के विषय में
नोटिस जारी करके तीनों फर्म के विषय में पड़ताल के लिए कहा था।
जीएसटी(gst tax) इनपुट क्रेडिट का करीब 173 करोड़ का फर्जीवाड़ा पिछले वर्ष सामने आया था, जिसमें कुछ लोगों ने
31 जाली फर्म बनाकर कागजी लेन देन किया था, जबकि वास्तविक रूप में वो कंपनियों का कोई अस्तित्व ही नहीं था
। ऐसे में ये 31 फर्म देशभर में लेन देन करती और उस पर बने ज़ीएसटी(gst tax) का इनपुट क्रेडिट हड़प लेती थीं,
जिनकी रकम 173 करोड़ के करीब बनती है। इन्होंने जिन फर्मों लेन देन किया, उनमें से तीन दिल्ली की है जो पूरे
हिमाचल में क्रय विक्रय का कार्य करती हैं और उनमे से एक फर्म ऊना की है।
आबकारी एवं कराधान विभाग ने उस फर्म को खंगाला तो पाया कि उस फर्म का टैक्स 3 करोड़ 80 लाख बनता है,
उसमें से 50 लाख जमा भी हुए हैं। लेकिन इस फर्म ने उस फर्जीवाड़े में जाली बिल दिए हैं। जिस वजह से इस फर्म पर
आबकारी विभाग ने पेनेल्टी लगाई है जो अब 9 करोड़ 47 लाख बन रही है। ज्वाइंट कमिश्नर आबकारी कराधान विभाग
राकेश भारतीय ने बताया फर्म पर जुर्माना ठोककर वसूली के लिए आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।