insurance LIC now has this government oil company: LIC के पास अब इस सरकारी ऑयल कंपनी के 19 करोड़ से ज्यादा शेयर, बीमा कंपनी ने बढ़ाई हिस्सेदारी

Date:

insurance LIC now has this government oil company: LIC के पास अब इस सरकारी ऑयल कंपनी के 19 करोड़ से ज्यादा शेयर, बीमा कंपनी ने बढ़ाई हिस्सेदारी

insurance:बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस(insurance) कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने सरकारी कंपनी भारत पेट्रोलियम

कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) में मंगलवार को 2 पर्सेंट से ज्यादा की हिस्सेदारी खरीदी है।

LIC के पास अब बीपीसीएल के 19,61,15,164 शेयर हो गए हैं।

इससे पहले बीमा कंपनी के पास सरकारी रिफाइनरी कंपनी के 15,25,08,269 शेयर थे।

LIC ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया है कि सरकारी कंपनी BPCL में

उसकी हिस्सेदारी बढ़कर अब 9.047 पर्सेंट हो गई है, जो कि पहले 7.03 पर्सेंट थी।

336.43 रुपये प्रति शेयर की एवरेज कॉस्ट पर खरीदे शेयर

भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) का मार्केट कैपिटलाइजेशन 67301 करोड़ रुपये है।

कंपनी क्रूड ऑयल की रिफाइनिंग और पेट्रोलियम प्रॉडक्ट्स की मार्केटिंग करती है।

LIC का कहना है कि 28 दिसंबर 2021 से 26 सितंबर 2022 के पीरियड में कंपनी ने BPCL में

अपनी 2 पर्सेंट से ज्यादा हिस्सेदारी बढ़ाई है। बीमा कंपनी ने 336.43 रुपये प्रति शेयर की एवरेज कॉस्ट पर ओपन मार्केट से यह शेयर खरीदे हैं।

मार्केट रेगुलेटर सेबी के नॉर्म्स के मुताबिक, लिस्टेड कंपनियों को 2 पर्सेंट से ज्यादा की शेयरहोल्डिंग का खुलासा करना होता है।

BPCL के शेयरों ने दिया 1200% से ज्यादा का रिटर्न

LIC के शेयर 27 सितंबर 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 0.28 पर्सेंट की गिरावट के

साथ 629.05 रुपये पर बंद हुए हैं। वहीं, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन के शेयर

1.85 पर्सेंट की तेजी के साथ 310.65 रुपये पर बंद हुए हैं। BPCL के शेयरों ने 1 नवंबर 1996 के बाद से अब तक

1200 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न लोगों को दिया है। वहीं, पिछले 1 साल में BPCL के शेयरों में करीब 28 पर्सेंट की

गिरावट आई है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर करीब 20 पर्सेंट लुढ़क गए हैं।

Ajay Sharmahttp://computersjagat.com
Indian Journalist. Resident of Kushinagar district (UP). Editor in Chief of Computer Jagat daily and fortnightly newspaper. Contact via mail computerjagat.news@gmail.com

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related