Saving Rs.300 on Gas Cylinder: फेस्‍ट‍िव सीजन में गैस स‍िलेंडर के ल‍िए देने होंगे 300 रुपये कम! फटाफट उठाएं फायदा

Date:

Saving Rs.300 on Gas Cylinder: फेस्‍ट‍िव सीजन में गैस स‍िलेंडर के ल‍िए देने होंगे 300 रुपये कम! फटाफट उठाएं फायदा

Saving Rs.300 on Gas Cylinder:तीन द‍िन बाद यानी 26 स‍ितंबर से नवरात्र‍ि शुरू हो जाएंगे.

इसके बाद व‍िजय दशमी और दीपावली आपकी खुश‍ियों में चार चांद लगाने आ जाएंगे.

फेस्‍ट‍िव सीजन के दौरान आपका उत्‍साह रोजाना की तुलना में दोगुना रहता है,

क्‍योंक‍ि इस दौरान आप खूब शॉप‍िंग करते हैं और घर में पकवान बनते हैं. लेक‍िन इस द‍िवाली आपको गैस स‍िलेंडर

की महंगी कीमतें परेशान कर सकती हैं. यद‍ि ऐसा है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है.

पूरे 300 रुपये की बचत होगी

जी हां, इस फेस्‍ट‍िव सीजन आपको गैस स‍िलेंडर पर पूरे 300 रुपये की बचत होगी.

इस स‍िलेंडर को खरीदने पर आपको बाकी गैस देखने की सुव‍िधा भी म‍िलेगी.

मार्केट में अब ऐसा स‍िलेंडर आसानी से म‍िल जाता है, ज‍िसमें आप बाकी बची हुई गैस देख सकते हैं.

इससे आपको कभी भी अचानक गैस स‍िलेंडर खाली होने की द‍िक्‍कत का सामना नहीं करना पड़ेगा.

वजन में काफी हल्‍का, उठाने में आसान

यह देखने में आकर्षक होने के साथ ही नॉर्मल 14.2 किलो वाले सिलेंडर से 300 रुपये सस्‍ता भी है.

आपको बता दें यह सिलेंडर 10 किलो गैस के साथ म‍िलता है. यह इंड‍ियन ऑयल का कंपोज‍िट गैस स‍िलेंडर है.

इंड‍ियन ऑयल की तरफ से शुरू की गई सुव‍िधा फ‍िलहाल चुन‍िंदा शहरों में म‍िल रही है. आइए चेक करें प्रमुख शहरों के 10 किलो वाले सिलेंडर के रेट…

10 किलो वाले सिलेंडर के रेट

लखनऊ—–777 रुपये

जयपुर—–753 रुपये

पटना—–817 रुपये

दिल्ली—–750 रुपये

मुंबई—–750 रुपये

कोलकाता—–765 रुपये

चेन्नई—–761 रुपये

इंदौर—–770 रुपये

अहमदाबाद—–755 रुपये

पुणे—–752 रुपये

गोरखपुर—–794 रुपये

भोपाल—–755 रुपये

आगरा—–761 रुपये

रांची—–798 रुपये

बाजार में आने वाला इंड‍ियन ऑयल का कंपोजिट सिलेंडर लोहे वाले स‍िलेंडर से काफी हल्‍का होता है,

ज‍िसको उठाना भी आसान होता है. इस स‍िलेंडर में 10 क‍िलो गैस होती है.

आइए जानते हैं राजधानी द‍िल्‍ली समेत दूसरे शहरों में गैस स‍िलेंडर के रेट-

दिल्ली—–1,053

मुंबई—–1,053

कोलकाता—–1,079

चेन्नई—–1,069

लखनऊ—–1,091

जयपुर—–1,057

पटना—–1,143

इंदौर 1,081

अहमदाबाद 1,060

पुणे—–1,056

गोरखपुर—–1062

भोपाल—–1059

आगरा—–1066

रांची—–1111

Ajay Sharmahttp://computersjagat.com
Indian Journalist. Resident of Kushinagar district (UP). Editor in Chief of Computer Jagat daily and fortnightly newspaper. Contact via mail computerjagat.news@gmail.com

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Procession: नवनिर्मित संकटमोचन हनुमान मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के लिए निकली गई भव्य शोभायात्रा 

Procession: नवनिर्मित संकटमोचन हनुमान मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के...