fierce competition between mongoose snake: नेवले और सांप के बीच हुआ जबरदस्त मुकाबला, वीडियो में देखें किसकी हुई जीत?

Date:

fierce competition between mongoose snake: नेवले और सांप के बीच हुआ जबरदस्त मुकाबला, वीडियो में देखें किसकी हुई जीत?

fierce competition between mongoose snake: सांप और नेवले के बीच की दुश्मनी के बारे में तो आप सभी

ने सुना होगा. ये दोनों ही एक दूसरे की मौजूदगी (Presence) को बर्दाश नहीं कर सकते.

सोशल मीडिया पर अक्सर जानवरों की फाइट (Animals Fight) के वीडियोज शेयर किए जाते हैं.

लोगों को इस तरह के वीडियोज काफी रोमांचक भी लगते हैं. कई लोग इन फाइट्स में से सांप और नेवले की लड़ाई को

देखना पसंद करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर छाया हुआ है.

नेवले और सांप के बीच छिड़ी जंग

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नेवले (Mongoose) ने पेड़ पर बैठे सांप का शिकार करने

के लिए ऊंची छलांग लगाई और उसे मुंह से दबोच लिया. सांप इस हमले के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं था

fierce competition between mongoose snake

जबकि नेवला सांप को शिकार बनाने के लिए आतुर था. पहले

आप भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) को जरूर देखें…

किसने मारी बाजी?

इस वीडियो के कैप्शन (Caption) में लिखा है कि प्राणी जितना छोटा होता है,

उसकी आत्मा उतनी ही साहसी होती है. सर्वाइवल ऑफ द फिटेस्ट. इस वीडियो को देखकर लगता है

कि नेवले ने बाजी मार ली और सांप को मुंह में दबाकर वहां से ले गया.

आपको बता दें कि नेवले सांपों का शिकार (Hunting) करने के लिए जाने जाते हैं,

खासकर कि कोबरा (Cobra) का शिकार करने के लिए फेमस होते हैं.

वीडियो हुआ वायरल

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर शेयर किया गया है.

महज 45 सेकेंड के इस वीडियो को हजारों लोग (Social Media Users) देख चुके हैं.

कई यूजर्स खुद को कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रिया (Reactions) देने से रोक नहीं पाए.

कुछ यूजर्स ने सांप को बेचारा कहा तो कुछ ने नेवले को बहादुर.

Ajay Sharmahttp://computersjagat.com
Indian Journalist. Resident of Kushinagar district (UP). Editor in Chief of Computer Jagat daily and fortnightly newspaper. Contact via mail computerjagat.news@gmail.com

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related