थाने पहुंच लड़की ने खोली नाना की पोल, कहा- उन्होंने मुझे एक लड़के के साथ देख लिया था, और…?
जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्रा अन्तर्गत में रहने वाली एक किशोरी ने चचेरे नाना पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है।
आरोप है कि चचेरे नाना ने दो बदमाशों के साथ मिलकर पटना म्यूजियम के सामने से उसे जबरन गाड़ी में बिठा लिया।
इसके बाद उसे अटल पथ पर लेकर गए और वहां गाड़ी में उसके साथ गंदी हरकत की।
किशोरी के काफी मिन्नत करने पर उसे वापस घर छोड़ा। इस बाबत किशोरी ने महिला थाने में शिकायत की है।
पूछने पर किशोरी ने पुलिस को बताया कि वह दसवीं कक्षा में पढ़ती है।
एक रोज चचेरे नाना ने उसे एक लड़के के साथ देख लिया था।
उन्होंने घर में शिकायत कर दी और इसी बात को लेकर वह लगातार उससे मिलने लगे।
थानाध्यक्ष किशोरी सहचरी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।
किशोरी ने महिला थाने में बताया कि वह 10वीं का छात्रा है। एक दिन उसके चचेरे नाना ने उसे एक लड़के के साथ देख लिया।
इसके बाद नाना ने घर में शिकायत कर दी। परिवार वालों से बताया कि मैं एक लड़के से मिलती हूं।
इस दौरान उन्होंने कई बातें घर के सदस्यों को बताईं। छात्रा ने कहा कि मेरी शिकायत करने के बाद नाना मुझपर नजर रखने लगे।
मेरे आने-जाने की जानकारी तक लेने लगे। इसी मामले को लेकर उन्होंने मुझसे मिलने की बात की।
पटना म्यूजियम के पास बुलाया। किशोरी वहां पहुंची तो देखा कि गाड़ी में नाना के साथ दो और लोग बैठे हैं।
लड़की ने आरोप लगाया कि नाना ने उसे गाड़ी के अंदर बुलाया और उसके साथ अश्लील हरकत करने लगे।
लड़की ने विरोध किया तो वापस घर लाकर छोड़ दिया। पीड़िता ने पटना के महिला थाने पहुंचकर
कहा कि उसके चचेरे नाना ऐसा करेंगे इसका उसे यकीन नहीं था।
इस बाबत किशोरी ने महिला थाने में शिकायत की है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।