दो लड़कियाें से गंदा खेल, अश्लील गानों पर मजबूर होकर करना पड़ता था डांस
बिहार के पश्चिम चंपारण में एक अजीबो-गरीब मामले का पर्दाफाश हुआ है।
बेतिया का एक शख्स गोरखपुर से कुछ लड़कियों लाकर यहां ऑर्केस्ट्रा में नचाता था।
लड़कियों का आरोप है कि गंदे-गंदे गानों पर नाचने व गलत काम करने के लिए मजबूर करता था।
गलत काम करने के विरोध पर तरह-तरह से प्रताड़ित भी करता था।
बताते चलें कि ऑर्केस्ट्रा से भाग कर एसएसबी कैंप पहुंची दो नाबालिग लड़कियों को चाइल्ड लाइन के माध्यम से शिकारपुर पुलिस को सौंपा गया है।
लड़कियों ने साठी थाना के मुसहरवा गांव निवासी मुकेश पटेल पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है।
मामले में चाइल्ड लाइन की अर्चना कुमारी ने शिकारपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें मुकेश पटेल को आरोपित किया है।
किराए के मकान में रखकर कराता था डांस
दर्ज मामले में बताया गया है कि चाइल्ड लाइन की टीम को एसएसबी कैंप से फोन आया।
एसएसबी के सब इंस्पेक्टर नीतीश कुमार ने बताया कि दो बच्चियां घबराई हुई कैंप में पहुंची है ।
सूचना पर टीम कैंप में पहुंची और उन नाबालिग लड़कियों से पूछताछ की तो बताया कि ऑर्केस्ट्रा में काम करने के लिए
मुकेश पटेल नामक युवक गोरखपुर से बहला फुसला कर लाया था।
वह नगर के दिउलिया में एक किराए के मकान में रखकर अश्लील गानों पर डांस कराता था
और अन्य गलत कार्य के लिए दबाव बनाता था । विरोध करने पर उन्हें मारा पीटा जाता था ।
वे किसी तरह उसके चंगुल से भाग निकली । थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि दोनों नाबालिग यूपी की हैं ।
उनसे जबरन आर्केस्ट्रा में काम कराया जा रहा था। चाइल्ड लाइन द्वारा दोनों को सौंपा गया है ।
जांच पड़ताल के बाद दोनों को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।
पुलिस का कहना है कि मामला काफी गंभीर है । आरापितों के खिलाफ जांच पड़ताल चल रही है।