The girl was trapped in the love trap :चौबीस वर्षीय युवती को प्रेमजाल में फंसाया, फिर की हैवानियत, युवक का खुला ये बङा राज
The girl was trapped in the love trap,: सदर यमुनानगर थाना क्षेत्र के गांव निवासी 24 वर्षीय युवती
के साथ राजेश यादव नाम के व्यक्ति ने दुष्कर्म किया। आरोपित ने उसे शादी का झांसा दिया था।
कई वर्षाें से वह उसके साथ संबंध बनाता रहा। इस दौरान वह गर्भवती हुई,
तो आरोपित ने उसे दवाई देकर गर्भपात करा दिया। बाद में पता लगा कि आरोपित पहले से शादीशुदा है।
जिस पर पीड़िता ने मामले की शिकायत सदर यमुनानगर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने केस दर्ज किया।
पुलिस को दी शिकायत के अनुसार, मूल रूप से उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के गांव निवासी
युवती वर्ष 2016 में अपने परिवार के साथ यहां आई थी। उसके माता पिता आरोपित राजेश यादव के पास लेबर का
कार्य करते थे। आरोपित यहां कुंदन फैक्ट्री में ठेकेदार है। यहीं पर युवती व उसकी बहन भी
फिनिशिंग का कार्य करने लगे। इस दौरान आरोपित राजेश यादव
ने युवती का मोबाइल नंबर लिया और उससे फोन पर बात करने लगा।
आरोपित ने उसे शादी का झांसा दिया। इस बारे में परिवार के लोगों से बात की, तो वह भी तैयार हो गए।
इस दौरान आरोपित ने उसके साथ कई बार संबंध भी बनाए। वर्ष 2021 में वह परिवार सहित अपने घर आ गई थी।
एक दिन आरोपित उनके घर पर पहुंचा। यहां पर परिवार के लोगों से बात की और कहा कि वह युवती को अलग कमरा
किराये पर लेकर देगा और उसे काम भी दिलवा देगा। बाद में उससे शादी कर लेगा।
उस दौरान सभी परिवार वालों को बुला लेगा। उस पर विश्वास कर स्वजनों ने युवती को भेज दिया।
गर्भवती होने पर कराया गर्भपात
युवती यहां पर वह अलग कमरा किराये पर लेकर रहने लगी। यहां पर आरोपित ने
उसका आधार कार्ड में नाम भी बदलवा दिया। आरोप है कि इस दौरान राजेश यादव ने उसके साथ कई
बार दुष्कर्म किया। इस दौरान वह गर्भवती भी हुई, तो अारोपित ने उसे दवाई देकर गर्भपात करा दिया।
इस बारे में विरोध करने पर आरोपित ने मारपीट की और जान से
मारने की धमकी दी। जिससे युवती ने अपने स्वजनों को भी नहीं बताया।
जुलाई 2022 में फिर युवती गर्भवती हुई, तो आरोपित उस पर गर्भपात का दबाव बनाने लगा।
मना करने पर आरोपित ने मारपीट की और जबरन दवाई दे दी। जिससे उसका गर्भपात हो गया।
बाद में आरोपित रोजाना मारपीट करने लगा। उससे शादी का दबाव बनाया, तो उसने कह दिया
कि वह पहले से शादीशुदा है। किसी को शिकायत करने पर आरोपित ने
उसकी अश्लील वीडियो व फोटो वायरल करने की भी धमकी दी।