Tehelka created in Bhojpuri industry: खेसारी लाल को श्वेता महारा लग रही हैं ‘जहर’, वीडियो ने मचाया हंगामा
Tehelka created in Bhojpuri industry:भोजपुरी सिनेमा के मेगास्टार सिंगर और
अभिनेता खेसारी लाल यादव के आवाज की गूंज भोजपुरी इंटस्ट्री में तहलका मचा रही है.
खेसारी लाल की फैन फॉलोइंग रोज बढ़ती जा रही है. आज देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खेसारी लाल यादव की फैन
फॉलोइंग तेजी से बढ़ी है. लोग खेसारी के गानों को खूब पसंद करते हैं.
यही वजह है कि उनका कोई भी गाना या वीडियो आता है तो इंटरनेट पर वायरल हो जाता है.
ऐसे में खेसारी लाल यादव का एक गाना ‘लागेलु जहर’ यूट्यूब पर लगातार धमाल मचा रहा है.
इस गाने के वीडियो में भोजपुरी एक्ट्रेस श्वेता महरा ने अपनी अदाओं से यूट्यूब पर गर्मी बढ़ा दी है.
उन्होंने वीडियो में अपनी बोल्ड अदाएं से फैंस को दिवाना बना दिया है.
यह गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने में खेसारी लाल यादव के साथ भोजपुरी की ट्रेंडिंग स्टार
शिल्पी राज की आवाज का जादू ऐसा है कि इसे सुनकर लोग झूमने लगते हैं.
खेसारी लाल यादव का यह गाना ‘लागेलु जहर’ सच में जहर है.
गाने में एक्ट्रेस श्वेता महारा ने अपनी बोल्ड अदाओं से गर्दा मचा दिया है.
गाने के वीडियो में श्वेता महारा की कातिल अदाएं खेसारी लाल का नया अंदाज भी फैंस को खूब पसंद आ रहा है.
खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज का एक गाना ‘लागेलु जहर’ के लिरिक्स आजाद सिंह के हैं
और म्यूजिक आजाद सिंह-विवेक सिंह ने दिया है. इसके साथ ही गाने को लक्की विश्वकर्मा ने कोरियोग्राफ किया है.
खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज का एक गाना ‘लागेलु जहर’ के वीडियो को बालाजी रिकॉर्ड्स
भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. जहां इस वीडियो को 75,172,952 से ज्यादा बार देखा गया है.
वहीं इस वीडियो को 7 लाख 75 हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिल चुके हैं.