Doctor:ड्युटी में लापरवाही पर चिकित्सा पदाधिकारी ने डॉक्टर को भेजा शो कॉज
बगहा से प्रकाश राज की रिपोर्ट:-
प्रखंड बगहा दो के चिकित्सा प्रभारी डॉ संदीप कुमार राय ने अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिनवलिया के चिकित्सा
पदाधिकारी को लगातार लेटलतीफी और ड्युटी से गैरहाजिर रहने का
आरोप लगाते हुए कारण बताओ नोटिस निर्गत किया है।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संदीप कुमार राय ने अति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी प्रदीप कुमार
मिश्रा को भेजे पत्र में कहा है कि मीडिया के द्वारा मिली सूचना से साबित हुआ है कि आप अपने कार्यस्थल पर
10:22 तक जांच के दौरान नहीं पहुंचे थे तथा आपके द्वारा कार्यस्थल पर अक्सर विलंब से पहुंचने की सूचनाएं मिलती
रहती है जो आपके कर्तव्य के प्रति लापरवाही को दर्शा रहा है उन्होंने चिकित्सक पीके मिश्रा से पत्र के माध्यम से कहां है कि 24 घंटे के भीतर आप अपना पक्ष रखते हुए स्पष्ट रूप से
स्पष्टीकरण दें की क्यों नहीं आप के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई हेतु उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा जाए।
इस बाबत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संदीप कुमार राय ने बताया कि सभी चिकित्सकों तथा स्वास्थ्य कर्मियों को
उनकी ड्यूटी और समय बता दी गई है।जिसका पालन सभी चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को करना है।
अति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिनवलिया में चिकित्सक पीके मिश्रा की ड्यूटी है। जिन्हें सुबह के 8:00 बजे से 2:00 बजे
तक उक्त स्थल पर रहकर सेवा देनी है। वहां से इस तरह की सूचनाएं कई बार मिल चुकी है कि उनके द्वारा ड्यूटी के प्रति
लापरवाही बरती जाती है तथा मनमर्जी तरीके से स्वास्थ्य केंद्र में आते और जाते हैं।
जिस कारण उनसे स्पष्टीकरण मांगी गयी है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर
उच्च अधिकारियों को उनके विरूद्ध कार्रवाई करने के लिए लिखा जाएगा।