पुलिस ने मोहर्रम डोल को मद्देनजर रखते हुए ने निकाला बाइक मार्च
खड्डा कुशीनगर:मोहर्रम डोल को मद्देनजर रखते हुए आज दिन बुधवार को हनुमानगंज पुलिस ने शांति व्यवस्था दृष्टिगत को देखते हुए
पुलिस :निकाला बाइक मार्च बताते चलें कि खड्डा तहसील थाना क्षेत्र हनुमानगंज की पुलिस ने आज बुधवार को हनुमानगंज पुलिस ने शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए
बाइक मार्च निकालते हुए पनियाहवां छितौनी बेलवरिया क्षेत्रों में बाइक मार्च निकालकर शांतिपूर्वक त्यौहार मनाने की अपील की गई।
S. S. Singh