Railways gave gifts to crores of passengers, अब बिना टिकट करें ट्रेन में सफर, टीटीई भी नहीं रोकेगा!

Date:

Railways gave gifts to crores of passengers, अब बिना टिकट करें ट्रेन में सफर, टीटीई भी नहीं रोकेगा!

Railways gave gifts to crores of passengers:रेलवे की ओर से कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं.

अगर आप भी इनके बारे में नहीं जानते हैं तो आज ही जान लें क्योंकि आज हम आपको एक ऐसी

खास सुविधा के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आप ट्रेन में बिना टिकट भी चढ़ सकते हैं

जी हां… और आपको टिकट की भी जरूरत नहीं होगी. इसके साथ ही टीटीई भी आपको ट्रेन पर चढ़ने से नहीं रोकेगा.

कार्ड से पेमेंट करके बनवाएं टिकट

रेलवे की ओर से नया कदम उठाया गया है. इस कदम में आप ट्रेन में

किराए या फिर जुर्माने का भुगतान डेबिट कार्ड से कर सकते हैं. यानी अब अगर आपके पास ट्रेन का टिकट नहीं है

तो आप उसको ट्रेन में चढ़ने के बाद कार्ड से पेमेंट करके भी बनवा सकते हैं.

रेलवे हो रहा हाईटेक

कई बार यात्री को कंफर्म टिकट नहीं मिल पाता है या फिर उसको अपने गंतव्य स्थान का टिकट नहीं मिलता है

तो ऐसे में रेलवे की ओर से भारी पेनाल्टी लगाई जाती है. अब आप इस पेनाल्टी का पेमेंट भी कार्ड के जरिए

कर सकते हैं. रेलवे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को निर्बाध गति से चलाने के लिए इन्हें 4G से जोड़ रहा है.

रेलवे बोर्ड ने दी जानकारी

रेलवे बोर्ड के मुताबिक, अधिकारियों के पास पॉइंट ऑफ सेलिंग यानी पीओएस मशीनों में 2G सिम लगे हैं,

जिसकी वजह से दूर के इलाकों में नेटवर्क की समस्या आती है, लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है.

रेलवे की ओर से 4जी सिम की सुविधा इन मशीनों के लिए शुरू की जा रही है तो आप आसानी से पेमेंट कर सकते हैं.

बिना टिकट कैसे चढ़ सकते हैं ट्रेन में?

रेलवे के नियम के अनुसार, अगर आपके पास रिजर्वेशन नहीं है और आपको ट्रेन से कहीं जाना है तो आप सिर्फ प्लेटफॉर्म

टिकट (Platform Ticket Rules) लेकर ट्रेन में चढ़ सकते हैं. आप बहुत ही

आसानी से टिकट चेकर के पास जाकर टिकट बनवा सकते हैं. यह नियम (Indian Railways Rules) रेलवे ने ही।

बनाया है. इसके लिए आपको प्लेटफॉर्म टिकट लेकर तुरंत TTE से संपर्क करना होगा. फिर TTE आपके गन्तव्य स्थल तक की टिकट बनाएगा.

Ajay Sharmahttp://computersjagat.com
Indian Journalist. Resident of Kushinagar district (UP). Editor in Chief of Computer Jagat daily and fortnightly newspaper. Contact via mail computerjagat.news@gmail.com

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Procession: नवनिर्मित संकटमोचन हनुमान मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के लिए निकली गई भव्य शोभायात्रा 

Procession: नवनिर्मित संकटमोचन हनुमान मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के...