Important news for those investing in the stock market:SBI ने निवेशकों को बना दिया करोड़पति! रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा शेयर, मार्केट कैप 5 लाख करोड़ के पार
शेयर मार्केट में पैसा लगाने वालों के लिए जरूरी खबर है. अगर आपके पास
भी एसबीआई का शेयर (Important news for those investing in the stock market) है तो आज निवेशकों को बंपर फायदा हुआ है.
देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई ने आज बाजार में नया रिकॉर्ड बनाया है.
स्टेट बैंक का शेयर आज यानी बुधवार को 52 हफ्ते की नई ऊंचाई पर पहुंच गया,
जिसके बाद कंपनी का मार्केट कैप 5 लाख करोड़ के पार पहुंच गया.
बनाया नया हाई
आपको बता दें आज गिरे हुए बाजार में एसबीआई के शेयर में शानदार तेजी देखने को मिली है.
आज के कारोबार में एसबीआई का स्टॉक 574.85 के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया है.
5 करोड़ के मार्केट कैप क्लब में पहुंचा शेयर
बता दें इस तेजी के बाद 5 करोड़ के मार्केट कैप के क्लब में पहुंचने वाला यह तीसरा बैंक बन गया है.
इससे पहले HDFC Bank और ICICI Bank के शेयर में भी इस लिस्ट में शामिल हो चुके हैं.
7वें स्थान पर है एसबीआई
आपको बता दें टॉप-10 मार्केट कैप की लिस्ट में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सातवें स्थान पर पहुंच गया है.
इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज, TCS, इंफोसिस, एचयूएल, एलआईसी और HDFC शामिल हैं.
आज 2.5 फीसदी की तेजी के साथ हुए बंद
एसबीआई के शेयर आज 2.56 फीसदी की तेजी यानी 14.30 रुपये की बढ़त के साथ 572.30 के
लेवल पर बंद हुए हैं. वहीं, पिछले 5 कारोबारी दिनों में कंपनी का शेयर 6.68 फीसदी चढ़ा है.
5 सालों में 100 फीसदी से ज्यादा बढ़ा शेयर
अगर 6 महीने पहले का चार्ट देखें तो एसबीआई के शेयर 15 मार्च को 485 के लेवल पर थे.
6 महीनों में कंपनी के शेयर 17.79 फीसदी यानी 86.45 रुपये चढ़े हैं.
वहीं, पिछले 5 सालों में कंपनी के शेयर 110.79 फीसदी चढ़े हैं.
23 सालों में कैसा दिया रिटर्न?
1 जनवरी 1999 को बैंक का स्टॉक 15 रुपये के लेवल पर था.
पिछले 23 सालों में शेयर ने निवेशकों को 3,692.58 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस अवधि में कंपनी का शेयर 557.21 रुपये चढ़ा है.