LIC’s best plan,आपको मिलेंगे पूरे 28 लाख रुपये! जल्दी से चेक करें किसे मिलेगा पैसा?
LIC’s best plan:एलआईसी (LIC’s best plan) की ओर से ग्राहकों को कई तरह के फायदे दिए जाते हैं.
अगर आप बिना रिस्क के मुनाफा चाहते हैं तो एलआईसी की स्कीम आपके लिए बेहतर साबित हो सकती है.
आज हम आपको एक ऐसी स्कीम के बारे में बताएंगे, जिसमें आपको एलआईसी की
तरफ से पूरे 28 लाख रुपये मिल जाएंगे. इस स्कीम का नाम जीवन प्रगति प्लान (LIC’s best plan) है.
आइए आपको बताते हैं कि कैसे आपको 28 लाख रुपयें मिलेंगे-
हर दिन जमा करने होंगे 200 रुपये
इस पॉलिसी में निवेशकों को हर दिन 200 रुपये यानी एक महीने में 6000 रुपये लगाने होते हैं.
अगर आप 20 साल तक इसमें पैसा लगाते हैं तो आपको मैच्योरिटी (LIC maturity) पर पूरे
28 लाख का फायदा मिलता है. इसके अलावा इसमें आपको रिस्क कवर भी मिलेगा.
1. जीवन प्रगति प्लान में नियमित प्रीमियम का भुगतान करना होता है.
2. इस पॉलिसी में आपको लाइफ कवर (Death Benefit) भी मिलता है जोकि हर 5 साल की अवधि पर बढ़ता है.
3. इस पॉलिसी का टर्म न्यूनतम 12 साल है और अधिकतम 20 साल है.
4. इस पॉलिसी की अधिकतम निवेश आयु 45 साल है.
5. इसमें अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है.
6. यह योजना नॉन-लिंक्ड, बचत और सुरक्षा का फायदा देती है.
7. इसमें आपको सालाना, तिमाही और छमाही के आधार पर प्रीमियम का भुगतान करना होता है.
नॉमिनी को मिल जाते हैं पैसे
अगर पॉलिसी के दौरान जमाकर्ता की मृत्यु हो जाती है तो उसके नॉमिनी को पॉलिसी के पैसे दिए जाएंगे.
LIC Jeevan Pragati Plan की सबसे खास बात यह है कि इसमें निवेशकों का रिस्क कवर हर 5 साल में बढ़ता है.
यानी 5 साल में आपको मिलने वाली अमाउंट में इजाफा हो जाता है.
3 साल बाद कर सकते हैं सरेंडर
आपको बता दें अगर आपने इस पॉलिसी में 3 साल तक के लिए पैसा जमा किया है
और आप बाद में इसको सरेंडर करना चाहते हैं तो पॉलिसीधारक को सरेंडर वैल्यू वापस मिल जाती है.