Tax: महामारी से उबरने के बाद भी दुनिया के सामने कई चुनौतियां : निर्मला सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कोविड-19 महामारी से उबरने के बाद भी दुनिया कई नई चुनौतियों का
सामना कर रही है. उन्होंने ‘अश्वमेध-एलारा इंडिया डायलॉग 2022’ के मौके पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अपने संबोधन
में कहा, ‘भारत को 2047 तक विकसित देश बनने के लिए बहुत सी चीजों को फिर से आकार देना होगा.
इस लक्ष्य को पाने के लिए डिजिटलीकरण, शिक्षा और बुनियादी ढांचा सबसे बड़े साधन हैं.’
अर्थव्यवस्था में सुधार आएगा
सीतारमण ने कहा कि पेट्रोलियम उत्पादों और कच्चे तेल पर अप्रत्याशित लाभ कर (windfall tax) अपने आप नहीं,
बल्कि उद्योग के साथ नियमित परामर्श के साथ वसूला जा रहा है. एक दिन पहले ही देश की अर्थव्यवस्था पर केंद्रीय
वित्त मंत्री ने बड़ी खुशखबरी दी थी. उन्होंने कहा उम्मीद है कि इस साल जीडीपी दहाई अंकों में बनी रहेगी.
जीडीपी में बढ़ोतरी का मतलब यह है कि देश की अर्थव्यवस्था में आने वाले समय में और सुधार आएगा.
देश की आर्थिक स्थिति बेहतर है
उन्होंने यह भी कहा कि देश में शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ-साथ मूलभूत सुविधाओं में भी बढ़ोतरी होगी.
जीडीपी में बढ़ोतरी बने रहना दर्शाता है कि देश की आर्थिक स्थिति बेहतर है.
उन्होंने कहा, भारत जरूरतमंद वर्गों को मदद देने के लिहाज से जिम्मेदार भी है.