This bike of Yamaha company: क्या आप जानते हैं की इस बाइक के बंद होने की वजह? यकीनन नहीं पता होगी ये बात

Date:

This bike of Yamaha company: क्या आप जानते हैं की इस बाइक के बंद होने की वजह? यकीनन नहीं पता होगी ये बात

This bike of Yamaha company: आज के समय में लगभग हर दिन अलग-अलग कंपनियों की बाइक लॉन्च होती हैं.

लेकिन वर्ष 1985 में लॉन्च हुई एक बाइक आज भी युवाओं के दिलों पर राज कर रही है.

यह बाइक भले ही हमारे देश में बंद हो गई हो, लेकिन आज भी कई लोग इसे खरीदना चाहते हैं.

कुछ बाइक लवर्स तो इसे घर पर सजाकर रखते हैं. शोरूम में भी यह मॉडल के रूप में देखने को मिल जाती है.

इतना लोकप्रिय होने के बावजूद भी भारत सरकार ने इसे बंद क्यों कर दिया था.

यामहा कंपनी की इस बाइक को मात्र 11 वर्ष के बाद है डिस्कंटीन्यू कर दिया गया था.

स्पीड के मामले में आज भी यह किसी सुपरबाइक से कम नहीं है.l

1985 में इस बाइक को कंपनी ने किया था डिस्कंटीन्यू

हम जिस बाइक के बारे में बात कर रहे हैं वह यामाहा कंपनी की RX 100 है.

इसे कंपनी ने वर्ष 1985 में लॉन्च किया था. तब इस बाइक की कीमत महज 19,700 रुपए थी.

बंद हो जाने के बाद भी यह सेकंड हैंड बाइक सेलर के पास देखने को मिल जाती है.

उस समय इस बाइक को यामहा कंपनी जापान में पेश किया था.

ईएस्कॉर्ट कंपनी के साथ मिलकर यामहा ने भारत में इसे बेचना

शुरू किया था. आज भी यह बाइक सड़क पर देखने को मिल जाती है.

यामहा RX 100 बाइक की खासियत

यामहा RX 100 की सबसे बड़ी खासियत यह थी कि सिर्फ 7 सेकंड के भीतर यह बाइक 100 की स्पीड पकड़ लेती थी.

इस बाइक की इंजन 98 सीसी की है. इसमें 2 स्ट्रोक एयर कूल्ड इंजन दिए गए हैं.

यह 11 बीएचपी की पावर के साथ 10.39 एनएम टॉर्च जनरेट कर सकती है.

बॉलीवुड फिल्म और गाने में आज भी इस बाइक का इस्तेमाल करते हैं.

कीमत कम होने के साथ फीचर के मामले में आज भी यह बाइक अन्य बाइक से कहीं आगे है.

90 के दशक में चोरी और स्नैचिंग करने वाले लोग इसी बाइक का इस्तेमाल करते थे.

क्यों कंपनी ने इस बाइक को किया डिस्कंटीन्यू

अब आप सोच रहे होंगे कि फीचर्स और कीमत कम होने के बावजूद भी कंपनी ने

इस बाइक को डिस्कंटीन्यू क्यों कर दिया था. इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह इमिशन नॉम्र्स है.

हालांकि कुछ लोग यह भी कहते हैं की इसकी पिकअप और स्पीड के कारण पुलिस चोर को नहीं पकड़ पाती थी.

साथ ही प्रदूषण के कारण सरकार इस पर विचार कर रही थी.

बाद में यमहा कंपनी ने RX135 लॉन्च किया था. RX135 को भी युवाओं ने खूब पसंद किया था.

Ajay Sharmahttp://computersjagat.com
Indian Journalist. Resident of Kushinagar district (UP). Editor in Chief of Computer Jagat daily and fortnightly newspaper. Contact via mail computerjagat.news@gmail.com

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related