hospital/कुशीनगर :छितौनी अस्पताल की लापरवाही धरने पर बैठे ग्रामीण
रिपोर्ट :S.S. Singh
जनपद कुशीनगर के नगर पंचायत छितौनी में स्थित संयुक्त अस्पताल( hospital महिला एंव पुरुष) में चिकित्सक समेत स्वास्थ्य
कर्मचारियों की लपरवाही कम होने की नाम नही ले रही है। जिस पर भाजपा के पूर्व जिला मंत्री आनन्द कुशवाहा ने
स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ मोर्चा खोलते हुये सरकार को बदनाम करने की आरोप लगाकर उच्चाधिकारियों से
शिकायत के बाद करीब 50-60 मरिज व मरिजों के परिजनों के साथ धरना पर बैठ गये। करीब पौने दो घण्टे मरीजों के
साथ धरना पर बैठने के बाद पहुचे प्रभारी चिकित्साधिकारी डा० पी एन गुप्ता ने समय से अस्पताल खोलने, सुई व बोतल
के नाम पर पैसा नही लेने व लपरवाह स्वास्थकर्मियों के विरुद्ध कर्रवाही
करवाने के लिये आश्वासन दिया, तब जाकर धरना समाप्त हुआ।
भाजपा के पूर्व जिला मंत्री आनन्द कुशवाहा ने बताया कि संयुक्त अस्पताल की सुदृढ़ व्यवस्था को लेकर एक सप्ताह
पहले सी एम ओ डा० सूरेश पटारिया व विधायक विवेकानन्द पाण्डेय द्वारा कोविड अस्पताल निरक्षण के दौरान स्थानीय
पदाधिकारियों ने अव्यवस्था को लेकर शिकायत की थी। जिस पर विधायक ने सी एम ओ से सुधार करने का निर्देश
दिया, लेकिन इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग द्वारा लपरवाही समझ से परे है। यह एक साजिश की तरह लपरवाही बरत
कर सरकार को बदनाम कर रहे है। जिससे आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रविवार व सोमवार
को भी अस्पताल पर तैनात स्वास्थ कर्मचारियों द्वारा लपरवाही सामने आई। जिस पर मरीजों पर भारी पड़ा।
प्रभारी चिकित्साधिकारी डा० पी एन गुप्ता ने बताया कि लपरवाही किसी किम्मत पर क्षम्य नही होगी।
इन पर कार्रवाही के लिये उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट प्रेषित किया जायेगा।
इसके साथ ही समय से अस्पताल की संचालन कराया जायेगा।