कुशीनगर : महिला ने एंबुलेंस(Ambulance) में दिया एक बच्चे को जन्म, जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित
Riport :S.S.Singh
खड्डा/कुशीनगर: प्रसव पीड़ा से पीड़ित खड्डा क्षेत्र के सालिकपुर महादेवा की एक महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य
केंद्र खड्डा ले जाते समय रास्ते में एंबुलेंस (Ambulance) में ही एक बच्चे को जन्म दे दिया
एंबुलेंस(Ambulance) कर्मियों की वजह से जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित हैं क्षेत्र के ग्राम सालिकपुर महादेवा निवासी
महेंद्र पत्नी प्रतिमा बीते बुधवार प्रसव पीड़ा होने की वजह से कहराने लगी तो प्रतिमा को चिल्लाता देख परिजनों ने
इसकी सूचना एंबुलेंस(Ambulance) कर्मियों को दी जिस पर एंबुलेंस कर्मी टेक्नीशियन मुकेश कुमार 10 किलोमीटर
दूरी तय कर महिला के घर सालिकपुर महादेवा पहुंचकर प्रसव पीड़ा से पीड़ित महिला
को एंबुलेंस (Ambulance) में बैठाकर नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खड्डा लाया जा रहा था कि प्रसव पीड़ा अधिक
हो जाने की वजह से एंबुलेंस(Ambulance) कर्मी की सूझबूझ का परिचय देते हुए एक सुरक्षित स्थान पर
एंबुलेंस को रोककर कुछ महिलाओं के सहयोग से रात्रि में एंबुलेंस में ही प्रसव कराया 10 बजकर 22 मिनट पर महिला
ने एक बच्चे को जन्म दिया जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित हैं एंबुलेंस कर्मी मुकेश कुमार की खूब सराहना हो रही है