Major reshuffle continues in UP these days: IAS के बाद अब पीसीएस के तबादले, एक दर्जन से अधिक अफसर इधर से उधर, देखें लिस्ट
Major reshuffle continues in UP these days दो दिन पहले देर रात को हुए
आईएएस के तबादलों के बाद योगी सरकार ने अब पीसीएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया है।
यूपी सरकार ने सोमवार को उपजिलाधिकारी स्तर के एक दर्जन से अधिक पीसीएस अफसरों के तबादले किए हैं।
स्थानांतरित होने वाले अफसरों को व्यक्तिगत सूचना भेज दी गई है।
नियुक्ति विभाग ने इनके तबादले की अधिकृत जानकारी नहीं दी है।
शिप्रा पाल को एसडीएम लखनऊ, शिखा शुक्ला एसडीएम गाजियाबाद,
गौतम सिंह ओएसडी बरेली विकास प्राधिकरण बनाए गए हैं। संदीप कुमार वर्मा एसडीएम संभल, साक्षी वर्मा ओएसडी
यमुना एक्सप्रेसवे, सतीश कुमार कुशवाहा ओएसडी नोएडा बनाए गए हैं। रजनीकांत ओएसडी ग्रेटर नोएडा, आलोक
कुमार गुप्ता एसडीएम नोएडा, हिमांशु वर्मा एसडीएम गाजियाबाद बनाए गए हैं।
विपिन कुमार द्विवेदी सहायक नगर आयुक्त अयोध्या नगर निगम, हर्ष चावला एसडीएम बिजनौर,
महेंद्र कुमार सिंह ओएसडी अयोध्या प्राधिकरण बनाए गए हैं।
रंजीत कुमार ओएसडी मेरठ विकास प्राधिकरण, शालिनी सिंह तोमर
सहायक निदेशक स्थानीय निकाय निदेशालय, मनी अरोड़ा एसडीएम मुरादाबाद के पद पर भेजी गई हैं।