apply ration card like this: राशन कार्ड के लिए परेशान होना छोड़ दीजिए, इस वेबसाइट से मिनटों में कर सकते हैं अप्लाई

Date:

apply ration card like this: राशन कार्ड के लिए परेशान होना छोड़ दीजिए, इस वेबसाइट से मिनटों में कर सकते हैं अप्लाई

apply ration card like this: राशन कार्ड एक अनिवार्य दस्तावेज है,

जिसके होने से आपको कई तरह के लाभ मिलते हैं. ये आधार कार्ड और वोटर कार्ड जैसे ही जरूरी पेपर के तौर

पर भी काम करता है. इसके साथ ही फ्री राशन जैसी कई और सरकारी सुविधाओं का लाभ देता है.

काफी लोग इसे बनवाने के लिए परेशान घूमते हैं. कई बार बिचौलिए के चक्कर में पड़ जाते हैं

और ठगी का शिकार हो जाते हैं. अगर आप भी राशन कार्ड बनवाने के लिए परेशान हैं तो ये खबर आपके काम की है.

बता दें कि राशन कार्ड सरकार की ओर से उन परिवारों को दिए जाते हैं जो परिवार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम

(NFSA) के सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के मानकों को पूरा करते हैं.

गरीब परिवारों को राशन कार्ड, इसलिए जारी किया जाता है ताकि जरूरतमंद लोग सब्सिडी पर सस्ता अनाज खरीद

सकें. राशन कार्ड के द्वारा दिए जाने वाले सामान का यूनिट परिवार में सदस्यों की संख्या पर निर्भर करता है.

राशन कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज

राशन कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आपको कुछ अहम दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी,

जिसमें आधार कार्ड, वर्किंग मोबाइल नंबर, घर के सदस्यों की पासपोर्ट साइज फोटो, पैन कार्ड और इसकी फोटोकॉपी,

बिजली का बिल, घर में काम करने वाले मेन सदस्य का आय प्रमाण पत्र, आपका जाति प्रमाण पत्र, बैंक का पासबुक और

इसके पहले पेज की फोटोकॉपी इसके साथ गैस कनेक्शन की डिटेल्स इन सभी पेपर की जरूरत आपको पड़ सकती है.

राशन कार्ड ऐसे करें अप्लाई

आपको सबसे पहले उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट ( https://fcs.up.gov.in) ओपन करनी है.

इसके बाद होमपेज पर जाकर Form Download पर क्लिक करना है.

आपको सामने एक ड्रॉपडाउन लिस्ट नजर आएगी, जहां आपको Application Forms पर जाकर क्लिक करना है.

इसके बाद आपको शहर और ग्रामीण में एक पर जाकर अपना Application Form लिंक सेलेक्ट करना है.

अब सामने दिखाई दे रहें Application Form को डाउनलोड करके उसमें अपना डिटेल्स भरना है.

इसके बाद आपके रीजनल CSC सेंटर पर जाना है और फॉर्म जमा करना है.

याद रहे फॉर्म में कोई गलती ना हो वरना फॉर्म रिजेक्ट हो जाएगा.

अगर फॉर्म सही है तो कुछ ही दिन आपका राशन कार्ड बन जाएगा. इसके बाद 5 रुपये से 45 रुपये तक जमा कराने

होते हैं और 30 दिनों का फील्ड वेरिफिकेशन प्रोसेस जब पूरा हो जाता है तो आपका राशन कार्ड जारी कर दिया जाता है.

Ajay Sharmahttp://computersjagat.com
Indian Journalist. Resident of Kushinagar district (UP). Editor in Chief of Computer Jagat daily and fortnightly newspaper. Contact via mail computerjagat.news@gmail.com

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related