Girlfriend said-20 तक सुसाइड कर ले नहीं तो फंसा दूंगी, बॉयफ्रेंड ने गोली मारकर की..? 

Date:

Girlfriend said-20 तक सुसाइड कर ले नहीं तो फंसा दूंगी, बॉयफ्रेंड ने गोली मारकर की..?

Girlfriend said-:उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक लड़के ने खुद को गोली से उड़ा लिया।

आत्महत्या करने से पहले युवक ने फेसबुक पर अपनी प्रेमिका के साथ कई फोटो शेयर की थी।

उसने एक वीडियो शेयर करते अपनी मौत का जिम्मेदार अपनी प्रेमिका और एक युवक को ठहराया।

सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि लड़के वीडियो में ये कहा कि उसकी गर्लफ्रेंड ने धमकी दी है

कि 20 सितंबर तक वो नहीं मरा तो वो उसे केस में फंसा देगी।

लड़के ने मरने से पहले बनाए गए वीडियो में इस धमकी को ही सुसाइड की वजह बताया है।

ये घटना बस्ती के परसरामपुर का है। रामजनक मौर्य ऑटो पार्ट्स का कारोबार करते हैं।

उनके तीन बेटों में से छोटा बेटा सुनील मौर्य अपने पिता के साथ कामों में हाथ बंटाता था।

सोमवार को दिन में 25 वर्षीय सुनील गोदाम पहुंचा और एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया।

जब इस बात की जानकारी परिजनों को मिली तो वे मौके पर पहुंचे लेकिन

तब तक सुनील ने पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली ली थी।

सीएम योगी से की न्याय की मांग

युवक आत्महत्या करने से पहले वीडियो बनाकर प्रेमिका पर संगीन आरोप लगाए।

युवक ने वीडियों में प्रेमिका द्वारा जहर देकर और गला दबाकर मारने का आरोप लगाया।

सुनील ने अपने वीडियो में बताया कि वह प्रेमिका को पिछले दस सालों से जानता था।

वह युवती की पढ़ाई से लेकर कोचिंग की जिम्मेदारी उठाता था।

युवक मुताबिक वह प्रेमिका को पत्नी बनाकर रखता था। लेकिन वह मानसिक शोषण करती रही।

प्रेमिका अपने प्रेमी के ही एटीएम कार्ड से शॉपिंग करती थी। प्रेमिका

अब नोएडा के युवक के संपर्क में है। वह उसके साथ मिलकर मारना चाहती है।

प्रेमी ने वीडियो में कई आरोप लगाए। उसने कहा कि प्रेमिका ने धमकी दी थी

कि अगर 20 सितंबर तक आत्महत्या नहीं किए तो फर्जी मुकदमें में फसाकर जेल भेज दिया जाएगा।

युवक ने बताया कि वह अपने परिजनों से आंखे नहीं मिला पा रहा था।

इसलिए खुदकुशी की। इस दौरान युवक ने सीएम योगी आदित्यनाथ और

पीएम नरेंद्र मोदी से इंसाफ की गुहार भी लगाई। वायरल वीडियो को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है।

फेसबुक पर शेयर किया था 87 फोटो

सुनील ने आत्महत्या करने से पहले अपनी प्रेमिका के साथ 87 फोटो और एक वीडियो शेयर किया था।

इन तस्वीरों में युवक की अपने प्रेमिका के साथ घूमने की फोटो से

लेकर मांग में सिंदूर भरने, पूजा-पाठ और करवाचौथ तक के फोटो शामिल थे।

 

Ajay Sharmahttp://computersjagat.com
Indian Journalist. Resident of Kushinagar district (UP). Editor in Chief of Computer Jagat daily and fortnightly newspaper. Contact via mail computerjagat.news@gmail.com

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related