love affairs:एक साथ रहने के लिए खाई कसमें घर से फरार प्रेमी जोड़ों को आखिर कार बस इतनी गलती से पुलिस ने खोल दिया राज

Date:

spot_img
spot_img

Date:

spot_img
spot_img
love affairs:एक साथ रहने के लिए खाई कसमें घर से फरार प्रेमी जोड़ों को आखिर कार बस इतनी गलती से पुलिस ने खोल दिया राज

Bihar love affairs:प्रेम प्रसंग को लेकर अक्सर प्रेमी और प्रेमिका के घर से भागने की खबरें सामने आती रही हैं।

एक ऐसा ही मामला बिहार के बक्सर से सामने आया है। यहां काफी वक्त से घर से

- Advertisement -
- Advertisement -

फरार प्रेमी जोड़ों को आखिर कार पुलिस ने राजस्थान से पकड़ लिया है।

मुरार थाना क्षेत्र के एक गांव से छह माह पहले प्रेमी के साथ फरार किशोरी को मुरार

पुलिस के द्वारा राजस्थान से बरामद कर लिया गया है। शनिवार को न्यायालय में 164 के बयान के बाद नाबालिग

छात्रा को उसके माता-पिता के साथ घर भेज दिया गया। जबकि नाबालिग को प्रेम के मोह

जाल में फंसा कर भगाने के आरोप में प्रेमी को जेल भेज दिया गया।

राजस्थान में दोनों रह रहे थे साथ

मिली जानकारी के अनुसार मुरार थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली नाबालिग छात्रा और एकरासी गांव के एक लड़के

के बीच प्रेम प्रसंग(love affairs) चल रहा था। दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे और साथ रहना चाहते थे।

लेकिन उनको यह पता था कि उनके घर वाले तैयार नहीं होंगे। छह माह पहले दोनों घर से फरार हो गए।

जिसके बाद नाबालिग लड़की के स्वजनों ने थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया।

जिसके बाद पुलिस दोनों की खोजबीन में जुट गई। राजस्थान से प्रेमी जोड़े के बाद युवक ने बताया कि किशोरी को लेकर

दिल्ली चला गया और इसके बाद राजस्थान के किसी होजियरी कंपनी में नौकरी कर अपने साथ रखने लगा।

मोबाइल से खुल गया राज

इधर, किशोरी के परिजनों के द्वारा पिछले दो मार्च को मुरार थाने में प्राथमिकी कराई गई।

पुलिस को मोबाइल सर्विलांस और तकनीक के सहारे पहले दिल्ली और बाद में राजस्थान में होने की सूचना मिली।

थानाध्यक्ष रविकांत प्रसाद ने बताया कि दोनों को राजस्थान के किसी शहर से बरामद कर लाया गया

और न्यायालय में बयान कराने के बाद नाबालिग को उसके घर और प्रेमी को जेल भेज दिया गया।

Share This:
Ajay Sharmahttp://computersjagat.com
Indian Journalist. Resident of Kushinagar district (UP). Editor in Chief of Computer Jagat daily and fortnightly newspaper. Contact via mail computerjagat.news@gmail.com

Most Popular

More like this
Related

अवैध मदिरा और स्प्रिट के खिलाफ कार्रवाई तेज, निगरानी के लिए विशेष टीम गठित

अवैध मदिरा और स्प्रिट के खिलाफ कार्रवाई तेज, निगरानी...

नाले में डूबने से युवक की मौत,मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ

नाले में डूबने से युवक की मौत,मरने वालों की...

NH-28 पर अर्टिगा कार और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर,4 श्रद्धालुओं की मौत,2 गंभीर रूप से घायल

NH-28 पर अर्टिगा कार और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर,4 श्रद्धालुओं...

वास्तु के अनुसार बेडरूम की ये गलतियां ला सकती हैं गरीबी

वास्तु के अनुसार बेडरूम की ये गलतियां ला सकती...