Wife को छेड़ा फिर पति को पीटकर बोला- मैं विकास दुबे कानपुर के गैंग का हूं, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता..
मैं विकास दुबे कानपुर वाले के गैंग का हूं मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता है… रोडवेज बस में एक शोहदे का धमकी भरा ये
अंदाज सामने आया तो यात्री भी सन्न रह गए। चार शोहदों ने बस में पहले महिला से छेड़छाड़ की और विरोध पर उसके
पति को पीटकर जख्मी कर दिया। पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उनकी तलाश शुरू की है।
फर्रुखाबाद जिले के मऊ दरवाजा थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले युवक ने कोतवाली में शिकायत की है कि 23
अगस्त रात 12:00 बजे कानपुर से फर्रुखाबाद के लिए पत्नी के साथ रोडवेज बस से जा रहा था। रास्ते में बस में सवार
चार युवकों ने पत्नी के साथ छेड़खानी की। जब विरोध किया तो चारों
शोहदों ने उसके साथ मारपीट कर दी और उसे घायल कर दिया।
उसमें कार्तिक नाम के युवक ने धमकी दी कि वह कानपुर वाले विकास दुबे के गैंग का आदमी है, इसलिए वह उसकी
हत्या भी कर सकता है और उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है।
मारपीट के बाद चारों युवक कन्नौज बस स्टैंड पर उतर गए और एक ऑटो में सवार होकर भाग गए।
इसके बाद युवक कन्नौज कोतवाली पहुंचा और पुलिस को घटना बताई। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
किया और सीसीटीवी के सहारे आरोपियों की तलाश में जुट गई है। प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार दुबे ने बताया कि
आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए सरायमीरा चौकी प्रभारी अभिनेष कुमार
को लगाया गया है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।