CM Yogi attacks Mukhtar Ansari, कहा- सरकार करवा रही ‘पाप’ की भरपाई, पाई-पाई वसूलेंगे

Date:

CM Yogi attacks Mukhtar Ansari, कहा- सरकार करवा रही ‘पाप’ की भरपाई, पाई-पाई वसूलेंगे

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मऊ के पूर्व विधायक और बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी और उनके परिजनों के

खिलाफ की जा रही कार्रवाई की तरफ इशारा करते हुए

गुरुवार को को कहा कि सरकार मऊ को दीमक की तरह

चाटने वालों और उनके परिवार के लोगों से इस पाप की भरपाई करवा रही है।

कहा कि माफियाओं और इनके खानदान से पाई-पाई वसूल करेंगे।

CM Yogi attacks Mukhtar Ansari

मुख्यमंत्री ने यहां विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद अपने संबोधन में

किसी का नाम लिए बगैर कहा कि इस क्षेत्र के विकास को

बाधित करने का पाप इन माफियाओं और उनके लोगों ने

किया है, वे इस क्षेत्र को दीमक की तरह चाटते व खोखला करते रहे।

विकास के लिए आने वाले पैसे को इन लोगों ने अपनी बड़ी-बड़ी संपत्ति बनाने और हवेलियों को बड़ा करने में लगाया।

बारिश में नहीं उड़ सका CM योगी का हेलीकॉप्टर, सड़क मार्ग से ही मऊ से वाराणसी निकला काफिला

उन्होंने आरोप लगाया कि ये माफिया विकास के लिए आने वाले पैसे को चट कर जाते थे और खुद के साथ अपने

परिवार के लिए संपत्तियों को हड़पने का जो पाप किया है,

आज उसी की भरपाई उनसे और उनके खानदान से सरकार

करवा रही है। योगी का इशारा जाहिर तौर पर मऊ सदर सीट से पूर्व विधायक रहे माफिया मुख्तार अंसारी की तरफ था।

मुख्तार विभिन्न मुकदमों में इस समय बांदा जेल में बंद है।

मऊ सदर सीट से मुख्तार अंसारी का बेटा अब्बास अंसारी

इस वक्त सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से विधायक है। वह अवैध रूप से हथियार रखने के मामले में अभियुक्त है

और अदालत ने भगोड़ा घोषित किया है। राज्य सरकार मुख्तार के

कई परिजनों और उनके कई साथियों की संपत्ति जब्त या ध्वस्त कर चुकी है।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार की अपराध के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति है।

अपराधी कोई भी हो, कितना ही बड़ा क्यों ना हो, कितना भी उसको संरक्षण प्राप्त हो,

अगर वह पाताल के अंदर भी छुपा होगा तो उसे वहां से निकाल कर

बाहर लाएंगे और कानून के शिकंजे में डालकर उसे सजा दिलाकर रहेंगे।

आदित्यनाथ में कहा कि उनकी सरकार बहुत शुद्ध भाव से काम कर रही है।

उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार में पिछले पांच वर्षों के दौरान प्रदेश में पांच लाख नौजवानों को सरकारी नौकरी दी

और एक करोड़ 61 लाख नौजवानों को रोजगार के साथ जोड़ा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना,

प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना, एक जिला एक उत्पाद जैसी योजनाओं

के माध्यम से नौजवानों को स्वरोजगार से जोड़ने का काम किया गया है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की डबल इंजन की सरकार सभी के लिए काम कर रही है, लेकिन समाज को भी जागरूक होना

पड़ेगा। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सभी लोग जब मिलकर एक साथ कार्य करेंगे तो परिणाम उतना

ही बेहतर होगा; हर व्यक्ति में कुछ कर गुजरने की क्षमता और ललक होनी चाहिए।

मऊ को दी 203 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात

सीएम योगी ने इस दौरान मऊ को 203 करोड़ की परियजोनाओं की सौगात दी। कहा कि मऊ में मेडिकल

कालेज बनाया जाएगा। इसके लिये यहां के प्रशासन को जमीन के लिये निर्देश दिया गया है।

पड़ोसी जिले बलिया में भी मेडिकल कॉलेज बनेगा। बंद पड़ी यहां की स्वदेशी काटन मिल व परदहां की काटन मिल के

लिये औद्योगिक विकास परिषद को कार्ययोजना बनाने के लिये कहा गया है। सीएम योगी ने इस

दौरान छात्रों को टैबलेट और लाभार्थियों को कई योजनाओं का तोहफा भी अपने हाथों से दिया।

सीएम योगी ने इस दौरान सूबे में चल रही योजनाओं के बारे में भी बताया।

उन्होंने कहा कि दीपावली व होली पर उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को एक एक सिलेंडर मुफ्त में देंगे।

सीएम ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर औद्योगिक कलस्टर बनाकर विकास को गति देंगे।

कहा कि निवेश के लिये लोग आगे आयें। आधा पैसा सरकार देगी । कहा कि प्रदेश को अर्थव्यवस्था में स्थान बनाया हमरी

प्राथमिकता है। कहा कि देश में डबल इंजन कि सरकार है। पीएम मोदी के प्रयास से आज दुनिया में भारत का नाम हो रहा है।

 

Ajay Sharmahttp://computersjagat.com
Indian Journalist. Resident of Kushinagar district (UP). Editor in Chief of Computer Jagat daily and fortnightly newspaper. Contact via mail computerjagat.news@gmail.com

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related