आज हुआ लोकसभा चुनाव कौन जीतेगा, नीतीश कुमार के जाने से बीजेपी को कितना नुकसान होगा?.
बिहार में नीतीश कुमार के भाजपा से गठबंधन तोड़ने और महागठबंधन के साथ जाने के बाद विपक्षी दलों की एकता पर फिर से चर्चा शुरू हो गई.
खासकर तब जब नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पीएम मोदी की ओर इशारा करते हुए
कहा कि जो 2014 में आए वे 2024 के बाद रह पाएंगे या नहीं. उन्हें 2024 की चिंता करनी चाहिए।
इस बीच लोगों का मिजाज जानने के लिए इंडिया टुडे ग्रुप ने सी-वोटर के साथ मिलकर एक सर्वे किया है.
.सर्वे के मुताबिक अगर आज देश में लोकसभा चुनाव होते हैं तो बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए की फिर से सरकार बनेगी
, लेकिन इसका खामियाजा बिहार की राजनीति में आए बदलावों से भुगतना पड़ेगा.
किसे मिलेगी कितनी सीटें?
इस सर्वे के मुताबिक अगर आज लोकसभा चुनाव होते हैं तो 543 सीटों में से एनडीए को 286 सीटें,
यूपीए को 146 सीटें और अन्य पार्टियों को 111 सीटें मिलेंगी.
सर्वे के मुताबिक अगर बिहार में सत्ता परिवर्तन से पहले 1 अगस्त को चुनाव होते तो एनडीए को 307 सीटें,
यूपीए को 125 और अन्य पार्टियों को 111 सीटें मिलतीं. सर्वे के मुताबिक नीतीश कुमार से नाता तोड़ने से बीजेपी को करीब 21 सीटों का नुकसान होता.
कौन बनेगा देश का प्रधानमंत्री?
इस सर्वे में देश के अगले प्रधानमंत्री के बारे में भी सवाल पूछे गए थे.
सवाल पूछा गया कि देश का अगला प्रधानमंत्री कौन हो सकता है? इस पर करीब 53 फीसदी लोगों ने मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वोट दिया.
वहीं, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को 9 फीसदी वोट मिले थे. इनके अलावा तीसरे नंबर पर दिल्ली के सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल थे,
उन्हें 7 फीसदी लोगों ने वोट दिया था. केजरीवाल के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ 5 फीसदी वोट और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को 3 फीसदी वोट मिले।
एनडीए का वोट प्रतिशत बढ़ेगा
इस सर्वे में आम चुनाव के वोट प्रतिशत को लेकर भी आंकड़े सामने आए हैं,
जिसके मुताबिक आज आम चुनाव होने पर एनडीए का वोट ज्यादा होगा.
एनडीए को जहां 41 फीसदी वोट मिलेंगे, वहीं यूपीए को 28 फीसदी जबकि अन्य पार्टियों को 31 फीसदी वोट मिलेंगे.
इस सर्वे में करीब 1.25 लाख लोगों को शामिल किया गया था और इसे फरवरी से 9 अगस्त 2022 के बीच किया गया था